'वोटर अधिकार यात्रा' का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा होगा : प्रमोद कृष्णम

'वोटर अधिकार यात्रा' का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा होगा : प्रमोद कृष्णम

'वोटर अधिकार यात्रा' का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा होगा : प्रमोद कृष्णम

author-image
IANS
New Update
वोटर अधिकार यात्रा में जज्‍बा और प्रभाव की कमी, भारत जोड़ो यात्रा जैसा होगा परिणाम : प्रमोद कृष्णम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गाजियाबाद, 27 अगस्‍त (आईएएनएस)। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्‍व में जारी वोटर अधिकार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि इस यात्रा में भाव, जज्‍बा और प्रभाव की कमी है यानी यात्रा में आत्‍मा नहीं है।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वोटर अधिकार यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्‍व में निकाली जा रही है। यह यात्रा बिहार में होने वाले चुनाव को देखकर निकाली जा रही है। वास्‍तविकता यह है कि इस यात्रा की कोई आत्‍मा ही नहीं है। यात्रा सिर्फ पैदल चलना, कार से चलना या किसी वाहन से चलना नहीं है। यात्रा का भाव, जज्बा और प्रभाव होता है, जो कि उसके अंदर नहीं है। यह यात्रा भीड़ जुटाने के लिए हो रही है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जयप्रकाश नारायण, चंद्रशेखर, स्वामी विवेकानंद, विनोबा भावे, महात्मा गांधी जैसी महान आत्माओं की यात्राएं थी, उसका सीधा प्रभाव भारत के आमजन पर पड़ता था, लेकिन बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में आत्मा नहीं है, वह सिर्फ शरीर है।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा का परिणाम भारत जोड़ो यात्रा जैसा ही होगा। भारत जोड़ो यात्रा के अंदर भारत को तोड़ने वालों को ही लेकर चले थे, वही हाल बिहार की यात्रा का होगा।

कृष्णम ने विपक्ष के प्रधानमंत्री के नाम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के पद की वैकेंसी 2029 तक खाली नहीं है। इस पद पर प्रधानमंत्री मोदी विराजमान हैं। राहुल गांधी के साथ चलने वाले वामपंथी हैं और वे राहुल को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाते रहते हैं। पीएम मोदी को कुछ भी कह देने का नाम राजनीति नहीं है। विपक्ष पीएम मोदी को लेकर अनर्गल बयान देता रहता है। यह गलती उन्होंने 2014, 2019 और 2024 में की थी। जनता सब जानती है।

उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग चोर है तो सबसे पहले विपक्ष के लोग लोकसभा से इस्तीफा दें, क्योंकि आप लोग इसी आयोग द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट से लोकसभा जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आयोग चोर है तो फिर राहुल गांधी की सीट वायनाड और रायबरेली से कैसे आ गई। विपक्ष को खुद नहीं पता कि वे करना क्‍या चाहते हैं।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment