वोट चोरी सीधे संविधान पर आक्रमण: राहुल गांधी

वोट चोरी सीधे संविधान पर आक्रमण: राहुल गांधी

वोट चोरी सीधे संविधान पर आक्रमण: राहुल गांधी

author-image
IANS
New Update
Gaya: Rahul Gandhi Leads ‘Voter Adhikar Yatra’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गयाजी, 18 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दूसरे दिन सोमवार की शाम गयाजी पहुंचे। यहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

Advertisment

यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया और निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी सीधे संविधान पर आक्रमण है। उन्होंने वोट चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि कई तरीकों से वोट चोरी किए जा रहे हैं। डुप्लीकेट वोटर, फेक एड्रेस और फेक फोटो के जरिये वोट की चोरी हो रही है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में चुनाव के बाद जांच में चोरी पकड़ी गई।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग यह नहीं कहता कि विपक्ष के नेता ने मुद्दा उठाया है, उसकी जांच की जाएगी, उल्टे मुझसे ही एफिडेविट मांगने लगा। चुनाव आयोग कहता है कि पहले शिकायत क्यों नहीं की? कांग्रेस नेता ने कहा कि चोरी चुनाव आयोग की पकड़ में आई है और एफिडेविट हमसे मांगा जा रहा है।

उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा कि थोड़ा समय दे दो, पूरा देश आपसे एफिडेविट मांगने का काम करेगा। उन्होंने दावा किया कि जल्द वे सभी राज्यों में वोट की चोरी पकड़कर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने आगे एसआईआर की चर्चा करते हुए कहा कि यह नए तरीके से वोट की चोरी करने का तरीका लाया गया है। अब ये लोग नए तरीके से बिहार में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि बिहार की जनता चुनाव आयोग और भाजपा को एक स्वर से कहेगी कि वोट चोरी नहीं हो सकती है। इससे पहले राहुल गांधी ने औरंगाबाद के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर आज की यात्रा की शुरुआत की थी। उनके साथ उनकी इस यात्रा में राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कल यानी 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment