'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार: अजय राय

'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार: अजय राय

'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार: अजय राय

author-image
IANS
New Update
'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को बनाया जा रहा हथियार: अजय राय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बलिया के रसड़ा स्थित आवास और पार्टी के प्रधान कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ओपी राजभर का पुतला भी फूंका। यह प्रदर्शन छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किया गया, जिसमें कई छात्र घायल हुए थे।

Advertisment

इस प्रदर्शन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मैं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आपने ओपी राजभर के घर और कार्यालय पर प्रदर्शन किया, लेकिन असली मास्टरमाइंड, जिसने छात्रों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया, वह मुख्यमंत्री का करीबी अधिकारी संजय प्रसाद है। वह प्रमुख सचिव हैं और मुख्यमंत्री के बेहद नजदीकी हैं। उनके आदेश पर छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ, जिसमें कई छात्रों को चोटें आईं। केवल ओपी राजभर के खिलाफ प्रदर्शन क्यों? असली जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

अजय राय ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जीएसटी को हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया, भाजपा को पहले वोट चोरी के बारे में जवाब देना चाहिए। यह कैसे और किन तकनीकों से की गई? जनता इनकी साजिशों को समझ चुकी है।

अजय राय ने बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनजर जीएसटी स्लैब में राहत देने को भी भाजपा की रणनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने पूछा कि कफन पर से टैक्स कब हटेगा?

केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी अजय राय ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से जो संबंध बनाए, वे स्थायी नहीं रहे। इससे देश पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं।

उन्होंने योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों में तोड़फोड़ की और विपक्ष को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रची जा रही है। जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment