फर्जी मतदाता के नाम कटने से तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ेगी : मनोज तिवारी

फर्जी मतदाता के नाम कटने से तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ेगी : मनोज तिवारी

फर्जी मतदाता के नाम कटने से तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ेगी : मनोज तिवारी

author-image
IANS
New Update
वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाता के नाम कटने से तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ेगी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने बिहार की मतदाता सूची में विदेशियों के नाम शामिल होने संबंधी खबरों को पूरी तरह खारिज किया था।

मनोज तिवारी ने कहा कि वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाता के नाम सामने आने के बाद तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है और आने वाले दिनों में उनकी चिंता और बढ़ने वाली है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसलिए परेशान हैं क्योंकि चुनाव आयोग मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने का अभियान चला रहा है। मैं यह समझने में असफल हूं कि इतने वर्षों तक सरकार चलाने वाले और संवैधानिक पदों पर रहने वाले लोग अब भी घुसपैठियों को मतदाता कैसे बनाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले इंडी अलायंस के प्रतिनिधि ने संसद में कहा कि आधार कार्ड लोगों के रहने का आधार हो सकता है, नागरिकता का प्रमाण नहीं हो सकता है। संविधान का सम्मान करना चाहिए। भारत में जो लोग घुसपैठिए हैं, उन्हें बाहर निकाला जाएगा, तो तेजस्वी यादव को दर्द क्यों हो रहा है?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की समस्या यह है कि वे धर्म और जाति की राजनीति करते हैं। दूसरी ओर फर्जी वोटर का नाम काटा जा रहा है तो वे घबरा गए हैं और चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।

मनोज तिवारी ने कहा कि वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में विदेशी मिले हैं, अब देखते हैं तेजस्वी यादव इस पर क्या कहते हैं। क्या वह बांग्लादेश, म्यांमार और ऐसे ही अन्य देशों के नागरिकों को मतदाता बनाने के लिए तैयार हैं? वह निश्चित रूप से ऐसा करना चाहते हैं और उन्हें खुलकर कहना चाहिए।

मीसा डॉक्यूमेंट को दिल्ली सरकार की ओर से सार्वजनिक करने की तैयारी पर भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व का धन्यवाद, जिन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया है। सैकड़ों परिवारों का दर्द समाप्त होगा।

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर उन्होंने कहा कि यह गर्व का पल है। उन्हें जिस मां ने जन्म दिया, वह सिर्फ उस मां के रत्न नहीं, बल्कि भारत के रत्न हैं। हमें गर्व है कि वह अंतरिक्ष यात्रा करने के बाद भारत लौट रहे हैं। स्पेस में उन्होंने जो परीक्षण किया, निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलने वाला है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment