/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508173483762-733140.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
भंडारा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और विधायक नाना पटोले ने कथित वोट चोरी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवालों को सही करार दिया है। चुनाव आयोग पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है।
पटोले ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है। यह स्पष्ट हो चुका है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगाई है और कहा है कि ईसीआई ने अपनी वेबसाइट से वोटर लिस्ट गायब की और जिंदा लोगों को मरा दिखा दिया। अगर आप (ईसीआई) इस तरह से वोटर लिस्ट में ही गड़बड़ करते हो तो आप चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी करने का दावा कैसे कर सकते हो? राहुल गांधी जनता की आवाज के साथ ही लोगों का वोट बचाने के लिए और वोटों की चोरी करने वालों को सबक सिखाने के लिए रास्ते पर निकले हैं। सुप्रीम कोर्ट इसमें सच सामने लाएगी और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है।
बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा पर पटोले ने कहा, लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार प्राप्त होना चाहिए; अपने वोट से लोगों को सरकार लानी चाहिए। केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग वोट की चोरी कर रही है। जनता के वोट के अधिकार के लिए राहुल गांधी ने पदयात्रा निकाली है।
उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा अधिकार लोगों के वोटों का होता है। भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों के वोट चोरी करने का काम कर रही है। लोगों को वोट का अधिकार मिलना चाहिए; यह लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं। राहुल गांधी को हम सबका समर्थन है; लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार होना चाहिए। अपने मतों से लोगों को सरकार बनानी चाहिए, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में ऐसा होता नहीं दिखा है।
--आईएएनएस
एएसएच/केआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.