आत्मविश्वास खुद को वैल्युएबल और केपेबल समझने में आपकी मदद करता है.

Photo Credit : News Nation

जरूरत से ज्यादा सोचने से आप तनाव में आते हैं और नेगेटिव सोचने लगते हैं.

Photo Credit : News Nation

नकारात्मक लोगों का आपके आस पास होना आपको बुरा और गलत सोचने पर मजबूर करता है.

Photo Credit : News Nation

आपके आस पास चल रही गोसिप्स आपका आप पर से ही विश्वास हिला देती हैं.

Photo Credit : News Nation

खुद को कम आंकने और खुद पर ही शक करने से आपकी काबिलियत उभर नहीं पाती है.

Photo Credit : News Nation

आज में होकर भी अपने अतीत में जीना और उसे याद करना आपको पछतावे और दुखों से ही भरता है.

Photo Credit : News Nation

असफलताओं को बार बार गिनना आपको आगे बढ़कर कुछ अच्छा नहीं करने देता है.

Photo Credit : News Nation

आप अपने आप में अलग और सक्षम हैं. अपनी केपेबिलिटीज की तुलना किसी और से कभी नहीं करें.

Photo Credit : News Nation

आपके पास जो है उसकी कदर न करते हुए जो नहीं है उसके पीछे भागना ही सबसे बड़ी भूल है.

Photo Credit : News Nation

इन कारणों से लड़ कर आप पा सकते हैं अपना खोया हुआ आत्मविश्वास.

Photo Credit : News Nation