लिटिल मास्टर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का आज जन्मदिन है. वे आज 72 साल के हो गए हैं
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के अहम हिस्सा रहे
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
साल 1987 के विश्व कप के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
गावस्कर ने अपने करियर का आगाज साल 1971 में किया था. इसक बाद वे 1987 तक क्रिकेट खेलते रहे
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
सुनील गावस्कर ने अपने करियर में कुल 34 टेस्ट शतक लगाए थे उनका रिकार्ड सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
गावस्कर ने सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 10,000 हजार रन पूरे किए थे
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
सुनील गावस्कर तीन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर ने पांच टेस्ट में 774 रन बना दिए थे
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक इस सीरीज में जड़े
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram
सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज जैसी घातक टीम के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं
Photo Credit : Sunil Gavaskar intagram