भारत की प्लेइंग इलेवन में संभावना है कि भारत की सलामी जोड़ी के रूप में हिटमैन रोहित शर्मा उतरेंगे.
Photo Credit : reuters
केएल राहुल उनके जोड़ीदार हो सकते हैं. आईपीएल में उनका बल्ला चला है.
Photo Credit : reuters
तीसरे नंबर खुद कप्तान विराट कोहली आएंगे. इस तरफ विराट कोहली पहले भी इशारा कर चुके हैं.
Photo Credit : reuters
चौथे नंबर पर सूर्य कुमार यादव को मौका मिल सकता है.
Photo Credit : surya kumar yadav instagram
इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत आएंगे.
Photo Credit : reuters
इसके बाद बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को टीम में रखा जा सकता है.
Photo Credit : reuters
एमएस धोनी का बतौर मेंटॉर ये पहला मैच होने जा रहा है.
Photo Credit : reuters
बतौर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.
Photo Credit : reuters
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.
Photo Credit : reuters
मोहम्मद शमी को भी शुरुआती ओवर में करना होगा अपना काम
Photo Credit : reuters
आखिर गेंदबाज के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है.
Photo Credit : Varun Chakravarthy instagram
विराट कोहली हार्दिक पांड्या को लेकर ही मैच में जाएंगे, क्योंकि वे मैच विनर हैं.
Photo Credit : reuters