चाय के शौकिनों के लिए ये सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन है. यहां आप मई और जून के आसपास जा सकते हैं.

Photo Credit : social media

दार्जिलिंग की चाय, असम की चाय से थोड़े हल्के रंग में होती है. यहां आने का सबसे अच्छा महीना मार्च है

Photo Credit : social media

ये तकरीबन की बात है, जब 1857 में मुन्नार में चाय बागान की नींव रखी.

Photo Credit : social media

ऊटी घुमने के साथ-साथ चाय लवर्स के लिए बहुत शानदार है. यहां लोग अलग-अलग देशों से ट्रैवल करने आते हैं.

Photo Credit : social media

यहां का बागान 100 साल से भी ज्यादा समय से उगाया जाने वाला चाय का बागान है. यहां जरूर जाएं.

Photo Credit : social media