तंजानिया के भाई-बहन हिंदी गानों पर लिप्सिंग करते हुए वीडियो बनाते हैं.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

वीडियो में नज़र आ रहे लड़के का नाम किली है, जबकि लड़की का नाम कीमा है.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

किली ने हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान की फिल्म के गाने 'ज़ालिमा' पर वीडियो बनाया है.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

हैरानी की बात ये है कि किली गाने की लिप्सिंग के दौरान एक भी शब्द को गलत नहीं बोलते हैं.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

दर्शकों को दोनों भाई-बहन का ये अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

जिसके चलते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

वीडियो आते ही इस पर लाइक्स और कमेंट्स की भरमार सी लग जाती है.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

लोग दोनों के वीडियो पर खूब कमेंट्स भी करते हैं.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

बता दें कि दोनों भाई-बहन न केवल गाने की लिप्सिंग करते हैं, बल्कि इस पर डांस भी करते हैं.

Photo Credit : @kili_paul Instagram

दोनों भई-बहन को इन वीडियोज़ में उनके ट्रेडिशनल लुक में ही देखा जाता है.

Photo Credit : @kili_paul Instagram