केरल में हर साल टूरिस्ट बड़ी संख्या में शानदार वेकेशन के लिए आते है.

Photo Credit : Unsplash

बड़े पैमाने पर बिजनेस के अलावा, इस सिटी में शानदार नजारे, समुद्र तट, ओशियन्स और हिस्टोरिकल साइट है.

Photo Credit : Unsplash

चेन्नई तमिलनाडु के सबसे बड़े शहरों में से एक है. जो साउथईस्ट इंडिया के तट पर बसा हुआ है.

Photo Credit : Unsplash

यहां लोगों का दिल लुभाने वाली चीजों में मंदिर, शॉपिंग आर्केड और आकर्षक समुद्र किनारे शामिल है.

Photo Credit : Unsplash

अगर आप सर्दी के मौसम में जाना चाहते हैं तो गोवा सबसे बेस्ट जगह रहेगी.

Photo Credit : Unsplash

नवंबर से फरवरी तक, गोवा अपने सर्दियों के मौसम का बेहद ही खूबसूरत एक्सपीरिएंस करता है.

Photo Credit : Unsplash

दिन के दौरान यहां का टेम्परेचर लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और रात में कुछ 18 डिग्री सेल्सियस होता है.

Photo Credit : Unsplash

केरल के सबसे सुंदर इलाकों में से एक कासरगोड है.

Photo Credit : Unsplash

वेस्टर्न घाट्स की पहाड़ियों में बसा ये टूरिस्ट स्पॉट खूबसूरत नजारे और कल्चर से जुड़े अनुभव कराता है.

Photo Credit : Unsplash

इस डिस्ट्रिक्ट की सर्दियां खुशी का एहसास और टूरिस्ट को एक यादगार एक्सपीरिएंस कराती हैं.

Photo Credit : Unsplash