बंगाली समाज में सिंदूर खेला की रस्म का खास महत्व है.
Photo Credit : News Nation
पूरे साल मां दुर्गा साल एक ही बार अपने मायके आती हैं. वह अपने मायके में 10 दिनों तक रुकती हैं.
Photo Credit : News Nation
इन्हीं 10 दिनों को दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है.
Photo Credit : News Nation
सिंदूर खेला की रस्म पश्चिम बंगाल में ही पहली बार शुरू हुई थी.
Photo Credit : News Nation
लगभग 450 साल पहले बंगाल में दुर्गा विसर्जन से पहले सिंदूर खेला का त्योहार मनाया गया था.
Photo Credit : News Nation
इस दिन पान के पत्तों से मां दुर्गा के गालों को स्पर्श करते हुए उनकी मांग और माथे पर सिंदूर लगाते हैं
Photo Credit : News Nation
इस दिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं.
Photo Credit : News Nation
इस त्योहार को मनाने के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा उनके सुहाग की उम्र लंबी कर देती है.
Photo Credit : News Nation
इस दिन मां को पान और मिठाइयों का भोग भी लगाया जाता है.
Photo Credit : News Nation
ये भी माना जाता है कि भगवान इससे प्रसन्न होकर उन्हें सौभाग्य का वरदान देंगे.
Photo Credit : News Nation