मच्छर मारने के लिए कॉयल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन ये सब इंसान के शरीर को नुक्सान देते है.

Photo Credit : converstion.com

यहाँ हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से इस बिमारी से बच सकती हैं.

Photo Credit : File Photo

शाम होते ही घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें

Photo Credit : File Photo

कोशिश करें कि आपके घर के बाहर गंदगी जमा ना हो, गन्दगी से मच्छर जल्दी आते है.

Photo Credit : omanoram

सोते समय कुछ दूरी पर, कपूर और नीम के तेल का दीपक जलाएं

Photo Credit : rozebuzz

कमरे में कपूर जलाकर 10 मिनट के लिए खिड़की और दरवाजों को बंद कर दें.

Photo Credit : guardian

नारियल तेल, नीम तेल, लौंग का तेल, पिपरमिंट तेल और नीलगिरी के तेल को आपस में समान मात्रा में मिलाएं

Photo Credit : File Photo

रात में सोते समय त्वचा पर लगा लें.यह उपाय मच्छरों को दूर करने के लिए अच्छा है.

Photo Credit : File Photo

एक नींबू को दो भागों में काटकर इसके बीच लौंग रखकर मच्छरों वाली जगह के आसपास रख दें.

Photo Credit : File Photo

तेजपत्ते के धुंए के असर से घर के सभी मच्छर भाग जाएंगे.

Photo Credit : healthlibrary