हनी सिंह ने कम समय में लोगों को अपने गानों पर खूब नचाया. लेकिन कुछ ऐसा हुआ की लोग समज नहीं पाए.

Photo Credit : agniban

साल 2014 में अचानक हनी सिंह गायब हो गए. वजह थी उनकी गंभीर बीमारी .

Photo Credit : telangnatoday

हनी सिंह गंभीर मानसिक बीमारी बायोपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे. ये बीमारी अंदर से तोड़ देने वाली थी .

Photo Credit : wikifolder

यह बीमारी नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में पाई जाती है.

Photo Credit : stockphoto

इंसान या तो ज्यादा खुश महसूस करता है या फिर बहुत ज्यादा दुखी हो जाता है.उसका मन हर वक़्त बदलता है.

Photo Credit : istock

कि 'जहां मैं हजारों लोगों के सामने परफॉर्म करता था वहीं मुझे 4-5लोगों के सामने आने से भी डर लगता था

Photo Credit : healthline

छोटी-छोटी बातों में चिड़चिड़ा हो जाना, बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को नींद की परेशानी रहती है.

Photo Credit : healthline

तनाव कम से कम लें, नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचें.

Photo Credit : kpsychiatrist

शराब के सेवन से तनाव घटने की बजाय बढ़ता है और तनाव बाइपोलर डिसऑर्डर को बढाता है.

Photo Credit : factdr

हेल्दी डाइट जरूर लें और रोजाना एक्सरसाइज करें, इससे तनाव कम होता है.

Photo Credit : apa.