नवरात्रि में इस तरह से साबुदाने की खिचड़ी बनाएंगे तो बच्चे खाने में आनाकानी नहीं करेंगे.
Photo Credit : News Nation
व्रत में साबुदाने की खिचड़ी बनाना बेहद ही आसान है. इसके लिए अब फटाफट इसके इंग्रीडिएंट्स नोट कीजिए.
Photo Credit : News Nation
इसके लिए साबुदाना, मूंगफली, घी, जीरा, साबुत लाल मिर्च, सेंधा नमक, हरी मिर्च और नींबू की जरूरत है.
Photo Credit : News Nation
आलू इस खिचड़ी का मेन इंग्रीडिएंट है. इसके साथ ही बादाम, काजू और मखाने का इस्तेमाल भी कर सकते है.
Photo Credit : News Nation
सबसे पहले साबुदाने को अच्छे से साफ कर लीजिए. थोड़ी देर पानी में भिगोकर छोड़ दें.
Photo Credit : News Nation
कम से कम एक घंटे के लिए भिगो दें. कुछ घंटे बाद पानी से निकालकर एक मोटे कपड़े पर फैलाकर छोड़ दें.
Photo Credit : News Nation
पैन में मूंगफली भून लें. इसके साथ ही काजू, बादाम और मखाने भून कर रख लें.
Photo Credit : News Nation
एक कढ़ाही या पैन लेकर उसमें घी गर्म करें. उसके बाद कढ़ाही में हरी मिर्च डालें और आलू फ्राई कर लें.
Photo Credit : News Nation
उसके बाद तड़का लगाने के लिए कढ़ाही में जीरा, साबुत लाल मिर्च और कढ़ी पत्ता डाल दें.
Photo Credit : News Nation
तड़का चटकने के बाद साबुदाना, मूंगफली, फ्राई किए हुए आलू और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
Photo Credit : News Nation
हाल्फ गैस करके साबुदाने को पका लें और साथ में उसमें भुने हुए काजू, बादाम और मखाने भी डाल दें.
Photo Credit : News Nation
सर्व करने से पहले गार्निश करने के लिए नींबू का रस निचोड़कर, धनिए के पत्ते डालकर सर्व करें.
Photo Credit : News Nation