डिनर में कुछ हैवी खाने का मन कर रहा है. तो जल्दी से झटपट ये पीनट मूंगदाल चीला बनाएं.

Photo Credit : News Nation

इसके इंग्रीडिएंट्स नोट कर लीजिए जिसके लिए मूंग दाल, हींग और अदरक की जरूरत है.

Photo Credit : News Nation

सब्जियों में प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च लें. इतने ही इंग्रीडिएंट्स से टेस्टी और हेल्दी चीला बनेगा.

Photo Credit : News Nation

अब भुनी हुई मूंगफली लें. रोस्टेड मूंगफली लेने से चीला जल्दी बन जाएगा.

Photo Credit : News Nation

उसके बाद टेस्ट के अनुसार नमक लें और चीला सेकने के लिए तेल या घी जरूर लें.

Photo Credit : News Nation

इंग्रीडिएंट्स नोट होने के बाद चीला बनाने की रेसिपी शुरू करें.

Photo Credit : News Nation

चीले को बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल लें. उसको थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दें.

Photo Credit : News Nation

दाल को गुनगुने पानी में भिगोइए जिससे दाल जल्दी फूल जाएगी.

Photo Credit : News Nation

जब दाल अच्छे से फूल जाए तो उसके बाद उसे साफ पानी से साफ कर लें. दाल को मिक्सी में पीस लें.

Photo Credit : News Nation

दाल को बारीक पीस लें. ताकि चीला अच्छा बने. अब बैटर में समान डालें.

Photo Credit : News Nation

बैटर में कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, प्याज, नमक और रोस्टेड मूंगफली डाल दें.

Photo Credit : News Nation

गैस पर तवा रखकर चीले को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें.

Photo Credit : News Nation

चीले को सेंकने के बाद सॉस के साथ सर्व करें.

Photo Credit : News Nation