हर किसी को हलके में खाना हो या फिर पेट को आराम देना हो तो वो डोसा खाने जाता है

Photo Credit : File Photo

डोसा, मसाला डोसा, मैसूर डोसा, प्याज़ डोसा, पनीर डोसा, जैसी कई सारी वैराइटी है.

Photo Credit : File Photo

डोसा न सिर्फ टेस्टी डिश है, बल्कि ये काफी हेल्दी भी होता है.

Photo Credit : File Photo

एक प्लेन डोसा में 37 कैलोरी होती है. इस वजह से ये काफी हल्का होता है.

Photo Credit : File Photo

प्लेन डोसा ढेर सारी सब्ज़ियों वाले सांबर के साथ खाएं. इससे आपको फाइबर मिलेगा जिससे आप हेल्थी होगें

Photo Credit : File Photo

अगर आप डायटिंग कर रहे हैं तो भी आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है, ये आपके शरीर को ऐनर्जी देगा.

Photo Credit : File Photo

प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन जैसे और पोषक तत्व भी मिल जाएंगे. तो एक तरह से डोसा एक फुल पैकेज है.

Photo Credit : File Photo

इससे बालों, हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. डोसा प्रोटीन का अच्छा स्रोत है.

Photo Credit : File Photo