प्रयागराज की कचोरियों में एक अलग स्वाद है. देसी घी की कचोरी फेमस खाने की चीज़ों में से एक है .

Photo Credit : zomato

आप सिविल लाइन्स में जाकर चिकन बिरयानी के जायकों का मज़ा ले सकते हैं.

Photo Credit : file photo

इलाहाबादी चाट का आनंद लेना ज़रूरी है. यहां पर फूलकी, पापड़ी चाट सब आपको देसी घी का मिलेगा.

Photo Credit : nirala

मुलायम देसी घी से बने देहाती रसगुल्ले हांडी में मिलते हैं जो इलाहाबादियों को बहुत आकर्षक करता है.

Photo Credit : file photo

प्रयागराज में कोई मेला हो या कोई पूजा सड़क पर लगे हुए चुरमुरे की बात ही कुछ है.

Photo Credit : file photo

शहर का लुफ्त सैनिक के छोले समोसे के बिना अधूरा है.

Photo Credit : zomato

सिविल लाइन्स में कामधेनु के दही भल्ले लोगों को अपनी तरफ खींच ही लेते हैं.

Photo Credit : file photo

रोज़ सुबह दही जलेबी खाने का रिवाज़ सालों से है. सुबह के समय इसका स्वाद अलग ही मज़ा देता है.

Photo Credit : file photo

अपने करीबियों के लिए महात्मा गांधी मार्ग पर जाकर आप इसे ले सकते हैं.

Photo Credit : file photo

ये कुछ फ़ूड हैं जो सबकी जुबां पर हमेशा चढ़ें रहते हैं.

Photo Credit : file photo