मुंह में छाले डाइजेस्टिव सिस्टम खराब होने, कॉन्स्टिपेशन और एसिडिटी की प्रॉब्लम की वजह से हो सकते हैं
Photo Credit : istock
इसके अलावा मसालेदार और ज्यादा ऑयली खाना रोज खाने से भी ये प्रॉब्लम बढ़ती जाती है.
Photo Credit : istock
ये स्टमक की गर्मी को दूर करने में मदद करता है. इसके साथ ही छालों से निजात दिला सकता है.
Photo Credit : istock
इसे पीने से दर्द से तो राहत मिल ही सकती है लेकिन, साथ ही छाले भी जल्दी ठीक हो जाते हैं.
Photo Credit : istock
ये एंटीइंफ्लेमेटरी क्वालिटीज से भरा होता है. आप इसे खा भी सकते हैं और छालों पर लगा भी सकते हैं.
Photo Credit : istock
इससे छाले नहीं फैलते. इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से छालों का दर्द भी कम हो जाता है.
Photo Credit : istock
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए सीधा इसे छालों पर लगा लें और बाद में ठंडे पानी से कुल्ला कर लें.
Photo Credit : istock
इससे आपको छालों की प्रॉब्लम से निजात मिल जाएगा.
Photo Credit : istock
दिन में एक कप दही खाने से मुंह के छालों से छुटकारा मिल जाएगा.
Photo Credit : istock
इससे बार-बार छालों की दिक्कत भी नहीं होगी और पेट में ठंडक भी महसूस होगी.
Photo Credit : istock
हरी इलायची मुंह और जीभ के छालों को दूर करने के लिए कारगर साबित होती है.
Photo Credit : istock
हरी इलायची मुंह की गर्मी को दूर करके छालों को जल्दी ठीक करने में मदद करती है.
Photo Credit : istock