सोने की एक गलत पोजिशन हमारी स्किन पर इफेक्ट भी डाल सकती है.

Photo Credit : News Nation

पेट के बल सोने से स्किन के पोर्स (pores) बंद हो जाते हैं.

Photo Credit : News Nation

पोर्स बंद होने के कारण पिंपल, चेहरे पर लकीरें और स्किन से रिलेटिड प्रॉब्ल्म हो सकती है.

Photo Credit : News Nation

एक साइड करवट लेकर सोने से फेस के एक साइड पर दबाव पड़ता है.

Photo Credit : News Nation

जिसकी वजह से चीकबोन फ्लैट हो जाती है.

Photo Credit : News Nation

इसके अलावा एक ही तरफ बार-बार दबाव के कारण फेस पर रैशेज और झुर्रियों जैसी प्रॉब्लम्स हो जाती है.

Photo Credit : News Nation

पीठ के बल सोना, सोने का एक अच्छा तरीका होता है. पीठ के बल सोना एक परफेक्ट पोजिशन होती है.

Photo Credit : News Nation

इससे फेस पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता साथ ही फेस पर लाइन्स भी नहीं बनती है.

Photo Credit : News Nation

इस तरह सोने से फेस पर चपटापन भी नहीं आएगा. ये स्किन को जवां और चिकना बनाए रखने में भी मदद करता है.

Photo Credit : News Nation

पीठ की साइड सोने से आंखों के पास लिक्विड सब्सटांसिज जमा नहीं होते है.

Photo Credit : News Nation