काजू खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. लेकिन कभी-कभी ये हानिकारक भी हो सकता है.

Photo Credit : file photo

डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी समस्याओं के चलते काजू नहीं खाना चाहिए.

Photo Credit : bhandarigroupkolhapur

वजन कम करने वालों को काजू नहीं खाना चाहिए. ये आपका वजन बढ़ाता है.

Photo Credit : whiskaffair

जब स्किन एलर्जी हो तब काजू का सेवन नहीं करना चाहिए. ये दिक्कत काजू से और बढ़ सकती है.

Photo Credit : orderyourchoice

ज्यादा काजू खाने से माइग्रेन की दिक्कत भी हो सकती है जो ब्रेन की दिक्कत को पैदा करती है.

Photo Credit : cook with khushi

काजू में एक ओक्सलेटस तत्व पाया जाता है जो पथरी की वजह बनता है.

Photo Credit : serious eats

काजू में सोडियम थोड़ा ज्यादा पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है.

Photo Credit : house of kaju

मोटे लोग काजू बिलकुल न खाएं क्योंकि ये वजन बढ़ाता है और चर्भी भी लाता है.

Photo Credit : bigbasket

गॉलब्लेडर में स्टोन वाले काजू का सेवन न करें, ये नुक्सान दायक हो सकता है.

Photo Credit : dry fruits

काजू वैसे तो बहुत फायदेमंद है लेकिन जिनको ये बीमारियां हैं उनको काजू का सेवन नहीं करना चाहिए.

Photo Credit : foodiementary