कंप्यूटर पर ज्यादा काम करने वालों में कार्पल सिंड्रोम जैसी प्रॉब्लम ज्यादा देखने को मिलती है.

Photo Credit : News Nation

कार्पल सिंड्रोम वो कंडीशन है जिसमें कलाई की नस पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है.

Photo Credit : News Nation

इस प्रेशर के कारण हाथों और कलाइयों में सुन्न होने का एहसास और झुनझुनी कर देने वाली कमजोरी होती है.

Photo Credit : News Nation

हाथों को दर्द से राहत दिलाने के लिए धीरे-धीरे कलाइयों को आगे-पीछे, ऊपर- नीचे और दाएं-बाएं करना चाहिए

Photo Credit : News Nation

अपनी उंगलियों को एक-दम पूरी एनर्जी से स्ट्रेच करके उन्हें रिलैक्स छोड़ देना चाहिए.

Photo Credit : News Nation

इसी तरह से एक हाथ का इस्तेमाल करते हुए दूसरे हाथ पर हल्का-सा प्रेशर डालना चाहिए.

Photo Credit : News Nation

वहीं एक एक्सरसाइज होती है ड्राइविंग डॉल्फिन. इसे करने के लिए फोरआर्म प्लांक पोजिशन में आना पड़ता है.

Photo Credit : News Nation

जिसमें बॉडी का वजन कोहनी और पंजों पर रहता है. इसके दौरान कोहनी कंधों के नीचे रहती हैं.

Photo Credit : News Nation

दोनों पैर ऐस (ass) के दोनों ओर रहते हैं. इस योगा की शुरूआती पोजिशन यही रहती है.

Photo Credit : News Nation

इस तरह से बॉडी को नीचे ले जाकर सीधी लाइन में बैलेंस किया जाता है.

Photo Credit : News Nation