नारियल तेल में कई ऐसी क्वालिटीज पाई जाती हैं जो बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करती हैं.
Photo Credit : istock
ये स्किन को न्यूट्रिशन देकर उसे इनफेक्शन वगैराह से बचाती है.
Photo Credit : istock
ओटमील स्किन से सूखेपन और खुजली से निजात दिलाने में मदद कर सकता है.
Photo Credit : istock
ओटमील में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी क्वालिटीज होती हैं जो खुजली और जलन से राहत दिलाती है.
Photo Credit : istock
सेब का सिरका खुजली से राहत दिलाने में विशेष रूप से मददगार साबित हो सकता है.
Photo Credit : istock
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस एक कप पानी में आधा कप सिरका मिलाकर स्किन या स्कैल्प पर लगाना है.
Photo Credit : istock
इसे गुनगुने पानी में मिलाकर स्किन को साफ कर लेना है.
Photo Credit : istock
एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं.
Photo Credit : istock
इसकी मदद से रैशेज यानी इचिंग और घमौरियों को दूर करने में मदद मिल सकती है.
Photo Credit : istock
एलोवेरा मेडिसिनल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है. इसकी तासीर ठंडी होती है.
Photo Credit : istock
इचिंग होने पर एलोवेरा लगाने से राहत मिल सकती है.
Photo Credit : istock