थायरॉइड की बीमारी गले में थायरॉइड ग्रंथि के बढ़ने की वजह से होती है.
Photo Credit : istock
तुलसी में कई ऐसी क्वालिटीज होती है जो थायरॉइड की प्रॉब्लम से राहत दिलाने में फायदेमंद मानी जाती हैं.
Photo Credit : istock
इसके लिए बस आपको 2 चम्मच तुलसी के साथ एलोवेरा जूस मिलाकर इसे रोज लेना है.
Photo Credit : istock
अलसी के बीज से थायरॉइड की प्रॉब्लम से काफी हद तक निजात पाया जा सकता है.
Photo Credit : istock
रोजाना लेने के लिए इसका एक चम्मच चूर्ण खाने से इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को बहुत फायदा मिलता है.
Photo Credit : istock
थायरॉइड की प्रॉब्लम में हरा धनिया लेना काफी कारगर माना जाता है. ये घरेलू उपाय गले को आराम देता है.
Photo Credit : istock
इसके लिए सुबह-सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच हरे धनिए को घोलकर इसे ले सकते हैं.
Photo Credit : istock
मुलेठी में भरपूर क्वांटिटी में ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड पाया जाता है.
Photo Credit : istock
मुलेठी थायरॉइड की प्रॉब्लम से राहत दिलाने में फायदेमंद मानी जाती है.
Photo Credit : Unsplash
मुलेठी का इस्तेमाल करके थायरॉइड से राहत पा सकते हैं.
Photo Credit : istock