अनार के पत्तों को पायरिया ठीक करने के लिए जाना जाता है.
Photo Credit : istock
इसके पत्तों को काली मिर्च के साथ चबाने से पारिया या मसूड़ों की दूसरी बीमारियों से राहत मिल सकती है.
Photo Credit : istock
नीम के पत्तों में पॉवरफुल एंटी-बैक्टीरियल क्वालिटीज होती हैं.
Photo Credit : istock
नीम, बैक्टीरिया और इन्फेक्शन, दांत और मसूड़े की सड़न से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है.
Photo Credit : istock
नीम के पत्तों को चबाना ओरल हेल्थ के लिए अच्छा होता है.
Photo Credit : istock
मुंह में मौजूद बदबू और दूसरी प्रॉब्लम्स को खत्म करने के लिए नीम की पत्तियां काफी अच्छी मानी जाती है.
Photo Credit : istock
पुदीने की हरी पत्तियां पायरिया के साथ-साथ मुंह की कई बीमारियों को दूर करने के लिए फायदेमंद है.
Photo Credit : istock
इसमें मौजूद एसेंशियल ऑयल एनारोबिक बैक्टीरिया को मारने में सबसे इफेक्टिव होता है.
Photo Credit : istock
इसकी पत्तियां पायरिया के साथ-साथ सीरियस बीमारियों को खत्म करने में कारगर मानी जाती है.
Photo Credit : istock
इसमें मौजूद एलिमेंट बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. इसी वजह से पुदीने को टूथपेस्ट में भी डाला जाता है.
Photo Credit : istock