बच्चों की फिजिकल ग्रोथ के लिए न्यूट्रिएंट्स से भरपूर खाना बहुत जरूरी होता है.

Photo Credit : istock

दूध में सफिशिएंट क्वांटिटी में कैल्शियम, फॉस्‍फोरस, मैग्‍नेशियम, प्रोटीन होता है.

Photo Credit : istock

दूध बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाता है और बॉडी की ग्रोथ करने के साथ हाइट बढ़ाने में मदद करता है.

Photo Credit : istock

बच्चों की डाइट में पालक, केला , बंदगोभी जैसी पत्तेदार सब्जियों को जरूर शामिल करना चाहिए.

Photo Credit : istock

इन सब्जियों में विटामिन-C, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन-K वगैराह होते हैं.

Photo Credit : istock

ये सब्जियां बच्चों की हड्डियां स्ट्रॉन्ग बनाती हैं और उनकी हाइट तो तेजी से बढ़ाने में मदद करती हैं.

Photo Credit : istock

शरकरकंद में विटामिन-A भरपूर क्वांटिटी में पाए जाते हैं जो हड्डियों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है.

Photo Credit : istock

इसमें सॉल्यूबल और इनसॉल्यूबल दोनों तरह के एलिमेंट्स होते हैं जो बच्‍चों के डाइजेशन को भी ठीक रखते है

Photo Credit : istock

अंडों को न्यूट्रिशन का पावरहाउस कहते हैं. इनमें भरपूर क्वांटिटी में प्रोटीन और कैल्शियम होता है.

Photo Credit : istock

इसे खाने से बच्चों की फिजिकल और मेंटल दोनों तरह से ग्रोथ होती है.

Photo Credit : istock