करीना कपूर अपने काम को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं.

Photo Credit : InstaId

बेबो अपनी गर्ल गैंग को समय देना कभी नहीं भूलती हैं.

Photo Credit : InstaId

उनकी गर्ल गैंग में मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा शामिल हैं.

Photo Credit : InstaId

करीना की गर्ल गैंग सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है

Photo Credit : InstaId

अक्सर बेबो अपने दोस्तों के साथ आउटिंग करते हुए देखी जाती हैं.

Photo Credit : InstaId

करीना ने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि गर्ल गैंग उनके कितना करीब हैं.

Photo Credit : InstaId

हाल ही में मलाइका ने बेबो के साथ दो तस्वीरें शेयर की थी, जो काफी पसंद की गई.

Photo Credit : InstaId

करीना जब भी अपनी गर्ल गैंग से मिलती हैं तो वो फिटनेस या फिर बच्चों के बारे में बात नहीं करती हैं.

Photo Credit : InstaId

इस समय बेबो लंदन में अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं.

Photo Credit : InstaId

जल्द ही बेबो सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक ओटीटी फिल्म में दिखाई देंगी.

Photo Credit : InstaId