निया शर्मा की इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो पिंक लहंगे में नजर आ रही है.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
एक्ट्रेस इस मोनोक्रॉम शेड के फ्लोई लंहंगे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
वहीं शिम्मरी आईशैडो, पिंक शेड की लिप्सिटक और मेकअप के साथ निया ने मोतियों वाले इयरिंग्स कैरी किए है.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
एक्ट्रेस ने कुछ टाइम पहले ब्लू पेस्टल लहंगा चूज किया था. इस पर सीक्विंड वर्क किया गया था.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
निया के हैवी इयररिंग्स और मेकअप इस पूरे लुक को बेहद कमाल बना रहे थे.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
इस ड्रेस में निया का ग्लैमर और ग्लिटर के लिया प्यार भी साफ तौर पर झलकता हुआ नजर आ रहा था.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
निया ने इस ग्रीन लहंगे को पहनकर भी अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरा था.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
इस लहंगे और इसके ब्लाउज पर हैवी वर्क किया गया था. इसका ब्लाउज ऑफ शॉल्डर था और नेकलाइन काफी डीप थी.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
इस पूरे आउटफिट को ड्रामेटिक लुक देने के लिए निया ने हैवी मेकअप किया था.
Photo Credit : Instagram@niasharma90
निया ने पिंक लहंगे के साथ फ्लोरल पैटर्न के स्ट्रैपी ब्लाउज को कैरी किया जिसमें वे खूबसूरत लग रही थी.
Photo Credit : Instagram@niasharma90