बिग बॉस के घर में मीडिया जय भानुशाली, विशाल कोटियन और तेजस्वी प्रकाश से सवाल पूछती नज़र आई.

Photo Credit : @colorstv Instagram

जहां मीडिया ने जय से सवाल पूछा कि क्या वो ओवरन्फिडेंस की वजह से गेम में कहीं नहीं दिख रहे हैं.

Photo Credit : @ijaybhanushali Instagram

जिस पर जय जवाब देने लगते हैं. लेकिन तभी विशाल बीच में बोलना शुरू कर देते हैं.

Photo Credit : @vishaalkotian Instagram

फिर जय भड़क उठते हैं और दोनों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो जाता है.

Photo Credit : @ijaybhanushali Instagram

दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर इल्जाम लगाए. ये लड़ाई यही नहीं रुकी, बल्कि हाथापाई में तब्दील हो गई.

Photo Credit : @vishaalkotian Instagram

इस बीच शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स दोनों को रोकते नज़र आए. दोनों के बीच का गुस्सा साफ देखने को मिला.

Photo Credit : @ijaybhanushali Instagram

साथ ही मीडिया शमिता के लिए कही गई विशाल की कई भद्दी बातों का खुलासा करती हुई भी दिखाई दी.

Photo Credit : @vishaalkotian Instagram

जिसे सुनकर शमिता पहले तो हैरान नज़र आई. फिर उन्होंने विशाल द्वारा कही गई बातों पर नाराज़गी जताई.

Photo Credit : @vishaalkotian Instagram

फिर मीडिया ने शो के बॉटम 6 कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा भी की.

Photo Credit : @ijaybhanushali Instagram

जिसमें राजीव, सिंबा, नेहा भसीन, विशाल कोटियन, उमर रियाज़ का नाम शामिल है.

Photo Credit : @ijaybhanushali and @vishaalkotian Instagram