सुनील दत्त और नरगिस दत्त की लव स्टोरी हर किसी के जुबां पर आज भी है
Photo Credit : news nation
सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे
Photo Credit : news nation
फिल्मों से कोषों दूर थे और एक्टिंग से उनका नाता नहीं था
Photo Credit : news nation
लव स्टोरी की शुरूआत भी रेडियो स्टेशन से ही हुई नरगिस से पहली बार अपने शो में इंटरव्यू के दौरान मिले
Photo Credit : news nation
इंटरव्यू के दौरान नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतने नर्वस हो गए कि उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए
Photo Credit : news nation
इंटरव्यू के दौरान सवाल ना पूछ पाने पर सुनील दत्त की नौकरी जाते-जाते बची
Photo Credit : news nation
एक घटना घटी जिसने सभी को तो हिला दिया लेकिन सुनील दत्त और नरगिस को करीब ला दिया
Photo Credit : news nation
‘मदर इंडिया’के सेट पर फिल्माए जाने वालें एक सीन के लिए चारों ओर पुआल बिछाए गए थे जिसमें आग लगाई गई
Photo Credit : news nation
नरगिस आग में फंस गईं थी सुनील दत्त बचानें के लिए अपनी जान पर खेलकर आग में कूद गए थे
Photo Credit : news nation
नरगिस को बचा भी लिया लेकिन खुद काफी जल गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया
Photo Credit : news nation
कुछ समय बाद नरगिस को उन्होंने प्रपोज़ किया और नरगिस ने उसे स्वीकार भी कर लिया दोनों ने शादी कर ली
Photo Credit : news nation
एक समय ऐसा आया जब यह लव स्टोरी टूटने के कगार पर आ गई
Photo Credit : news nation
नरगिस को कैंसर हो गया उनकी पूरी बॉडी में बहुत दर्द रहता था
Photo Credit : news nation
डॉक्टर्स ने सुनील दत्त को यहां तक सलाह दे दी की, वो नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दें
Photo Credit : news nation
सुनील दत्त ने आखिरी पल तक नरगिस का साथ निभाया
Photo Credit : news nation