तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग एक साथ 'खतरों के खिलाड़ी 10' (KKK 10) में नज़र आए थे.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
जहां दोनों की जोड़ी फैंस को खूब जमी थी. फैंस एक बार फिर दोनों को साथ देखना चाहते हैं.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
अब शिविन बिग बॉस 15 के घर में एंट्री कर रहे हैं. ऐसे में फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेसब्र हैं.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि घर में तेजस्वी-शिविन को साथ देखकर करण काफी जेलस होने वाले हैं.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
लोग इस दौरान करण की पोसेसिव साइड देखने के लिए बेकरार है.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
बता दें कि कई मौकों पर घर में तेजस्वी और करण कुंद्रा की केमिस्ट्री देखने को मिली है.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
बता दें कि हाल ही में शो के प्रोमो में तेजस्वी और नेहा भसीन के बीच लड़ाई देखने को मिली थी.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
जिस दौरान नेहा तेजस्वी पर भड़क उठी थी. दोनों के बीच काफी बहस हुई थी.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
इस बहस के बीच नेहा ने तेजस्वी को ब्रेनलेस तक कह दिया था.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram
तेजस्वी और नेहा के बीच हुई ये लड़ाई खूब चर्चा में थी.
Photo Credit : @tejasswi_shivin_ Instagram