रणवीर सिंह ने बताया है कि वो अपने आने वाले बच्चे के लिए नाम शॉर्टलिस्ट कर रहे हैं.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

प्रोमो में रणवीर ने कहा- ''आप लोग जानते ही हैं, मेरी शादी हो गई है और अब 2-3 साल में बच्चे भी होंगे.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

उन्होंने कहा, ''दीपिका इतनी क्यूट बेबी थी न. मैं कहता हूं एक ऐसी दे दो मुझे बस मेरी लाइफ सेट हो जाए.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

रणवीर ने ये बातें अपने टीवी डेब्यू शो, 'द बिग पिक्चर' के प्रोमो के दौरान की है.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

प्रोमो में रणवीर कंटेस्टेंट का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

प्रोमो में कंटेस्टेंट की मां कहती नज़र आती है कि उन्हें भी दीपिका जैसी बहु चाहिए.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

वहीं, रणवीर इस दौरान कंटेस्टेंट अभय से ये कहते नज़र आते हैं कि वो उनकी मूंछ देखकर जेलस हैं.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

रणवीर याद करते हैं- “2012-13 में जब मैं रामलीला की शूटिंग कर रहा था तब मेरी भी ऐसी ही मूंछें थीं.''

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

हालांकि, कंटेस्टेंट अभय कहते हैं कि उन्होंने ये मूंछे रणवीर को देखकर ही रखी है.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram

रणवीर के इस बयान के बाद फैंस खुश भी है और नहीं भी. क्योंकि उन्हें ये खुशखबरी अभी नहीं मिलने वाली है.

Photo Credit : @ranveersingh Instagram