बीती शाम एक्ट्रेस ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अपने पति का सरनेम हटा लिया.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई कि दोनों अलग हो रहे हैं.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

जिसके बाद हंगामा होने पर प्रियंका की मां ने न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए सारी बातें साफ कर दी हैं.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाह बिल्कुल झूठी हैं. इस तरह के गलत दावे न फैलाएं.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अपने पति निक जोनस के साथ नए घर में शिफ्ट हुई हैं.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

जहां उन्होंने अपनी पहली दिवाली सेलीब्रेट की. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

प्रियंका और निक साल 2018 में 1 दिसंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

दोनों के बीच का प्यार कई मौकों पर देखने को मिल ही जाता है.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'मैट्रिक्स : रिसरेक्शन्स' में नज़र आने वाली हैं.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram

फरहान अख्तर की फिल्म जी ले ज़रा में भी दिखेंगी. जिसमें आलिया, कैटरीना उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

Photo Credit : @priyankachopra Instagram