कुसु-कुसु गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने रस्सी से उनका गला दबा दिया हो.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
इतना ही नहीं, उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे उन्हें कोई फर्श पर घसीट रहा हो.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
उन्होंने कहा, सेट पर प्रैक्टिस के दौरान छोटी-मोटी चोटें लगती रहती हैं.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
लेकिन मेरे साथ जो हुआ वो मेरा अब तक का सबसे खराब एक्सपीरियंस था.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
उन्होंने बताया कि हार काफी टाइट था. लेकिन मैं लगातार डांस कर रही थी. जिस वजह से गले में खरोंचे आ गई.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
जब गाना खत्म हुआ और मैंने देखा कि मेरे गले में कई खरोंचे आ गई थी. जो काफी दर्दनाक था.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
हो. लेकिन क्योंकि हमारे पास शूटिंग के लिए सीमित समय था, इसलिए मैंने गाने की शूटिंग जारी रखी.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
जिसके बाद एक्ट्रेस ने सीक्वेंस पूरा होने के बाद ही ब्रेक लिया.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
बता दें कि ये गाना फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में फिल्माया गया है. जिस पर नोरा ने आइटम नंबर किया है.
Photo Credit : @norafatehi Instagram
इस फिल्म में एक्शन स्टार जॉन अब्राहम के साथ एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में हैं.
Photo Credit : @norafatehi Instagram