तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में दिन प्रतिदिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है.

Photo Credit : InstaId

एक्ट्रेस के जाने के गम को फैंस भूला नहीं पा रहे हैं.

Photo Credit : InstaId

आरोपी शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Photo Credit : InstaId

शीजान को जेल में रहने के दौरान घर का बना खाना, दवाइयां, परिवार से मिलने की अनुमति दी गई है.

Photo Credit : InstaId

आज तुनिषा के मामा, शीजान के वकील और बहन फलक नाज को वसई कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है.

Photo Credit : InstaId

तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर को अपने टीवी शो के सेट पर मृत पाई गई थीं.

Photo Credit : InstaId

शीजान, जो उनके सह-कलाकार और एक्स बॉयफ्रेंड थे, उनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

Photo Credit : InstaId

तुनिषा की मां के मुताबिक, एक्ट्रेस के सुसाइड करने से 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Photo Credit : InstaId

तुनिषा की मां ने दावा किया है कि सेट पर शीजान की तुनिषा के साथ तीखी बहस हुई थी.

Photo Credit : InstaId

मामले पर तब तक खुलकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, जब तक कि कोर्ट की तरफ से पुष्टि नहीं की जाती.

Photo Credit : InstaId