Anil Kapoor के बर्थडे पर जानें उनकी खास बातें

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

आपको बता दें अनिल कपूर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

बतौर लीड एक्टर उनकी पहली डेब्यू फिल्म 1980 में तेलुगु सिनेमा में की थी.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

इससे पहले अनिल कपूर वर्ष 1979 में फिल्म 'हमारे-तुम्हारे' में सपोर्टिंग रोल में नजर आ चुके थे.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

बॉलीवुड में वर्ष 1984 में आई फिल्म ‘मशाल’ से उन्हें पहचान मिली.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

शादी के बाद फिल्मों में काम करते हुए अनिल कपूर का नाम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से जुड़ा था.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

बॉलीवुड के अलावा उन्होंने टॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड में भी काम किया है.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

वे बॉलीवुड के यंग ओल्ड मैन हैं.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

2008 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' डॉनी बॉयल के साथ उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय कोलैबोरेशन थी.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram

शादी के बाद अनिल कपूर के माधुरी दीक्षित को डेट करने की अफवाहें सामने आई थीं.

Photo Credit : @anilkapoor/Instagram