एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' के लिए डॉलर 13 मिलियन चार्ज कर रहे हैं.

Photo Credit : @iamsrk Instagram

अमिताभ ने 2013 में जस्ट डायल के 10% शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा मुंबई में उनके 5 लग्जरी बंग्ले हैं.

Photo Credit : @amitabhbachchan Instagram

भाईजान की अपनी प्रॉडक्शन कंपनी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की इनकम डॉलर 400 मिलियन है.

Photo Credit : @amitabhbachchan Instagram

फोर्ब्स 2020 में दुनिया के हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी के तौर पर अक्षय कुमार इकलौते भारतीय स्टार हैं.

Photo Credit : @akshaykumar Instagram

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने फिल्म 'पीके' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' से डॉलर 300 मिलियन की कमाई की थी.

Photo Credit : @amirkhanactor_ Instagram

तमिल सुपरस्टार को बिग बॉस तमिल के लिए डॉलर 2 मिलियन पे किया गया था.

Photo Credit : @ikamalhaasan Instagram

2019 में आई शाहिद की फिल्म कबीर सिंह के बाद उनकी कमाई डॉलर 4.6 मिलियन बढ़ गई.

Photo Credit : @shahidkapoor Instagram

एक्टर को अपकमिंग 'रामायण' के लिए डॉलर 10 मिलियन पे किया जा रहा है.

Photo Credit : @hrithikroshan Instagram

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मानें तो उन्हें एक दिन के एंडोर्समेंट के लिए डॉलर 8 लाख पे किया गया

Photo Credit : @ranbir_kapoooor Instagram

सैफ को की बार उनके पुश्तैनी घर पटौदी ईस्टेट में देखा गया है. जिसकी कीमत डॉलर 100 मिलियन बताई जाती है

Photo Credit : @actorsaifalikhan Instagram