गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा के बाद अब कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह का बयान सामने आया है.
Photo Credit : Instagram
दरअसल, सुनीता ने कश्मिरा को एक खराब बहू कहा था.
Photo Credit : Instagram
जिस पर अब कश्मिरा ने ट्वीटर पर अपना रिएक्शन दिया है.
Photo Credit : Instagram
उन्होंने लिखा-हम वर्क ट्रिप पर थे वापस लौटे और पढ़ा कि लोग हमारे पारिवारिक झगड़े में हाथ धो रहे हैं.
Photo Credit : Instagram
कश्मिरा आगे लिखती हैं- मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि एक बुरी बहू क्या है?
Photo Credit : Instagram
मैंने जवाब दिया, जिसे एक क्रूर सास मिली है. #चेकमेट.
Photo Credit : Instagram
इस तरह कश्मिरा ने सुनीता का नाम लिए बिना अपना रिएक्शन दिया है.
Photo Credit : Instagram
बता दें कि सुनीता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर बात की थी.
Photo Credit : Instagram
कृष्णा ने गोविंदा और उनकी फैमिली के साथ स्टेज शेयर करने से मना कर दिया था. फिर मामले ने तूल पकड़ा.
Photo Credit : Instagram
हालांकि, गोविंदा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि वो फैमिली प्रॉब्लम को कभी पब्लिक में डिसकस नहीं क
Photo Credit : Instagram