नेशनल क्रश कहलाई जाने वाली रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म 'Pushpa' को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने हुस्न के जलवे बिखेरने के लिए भी मशहूर है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

हाल ही में रश्मिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ठंड में वीडियो शूट कराती नजर आ रही है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

अगर आपको भी ठंड में वीडियो शूट करवाना है तो एक्ट्रेस की ट्रिक को फॉलो करके वीडियो शूट करवा सकते है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

वीडियों में वो शुरू में बिल्कुल नॉर्मल नजर आई. हालांकि उन्होंने मोटा-सा कोट उल्टा करके पहना हुआ था.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

जैसे ही उनके असिस्टेंट्स कोट हटाते है वो गोल घूमने लगती है. ठंड लगने पर कोट से खुद को कवर करती है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

फोटो लेने के लिए आप भी रश्मिका की तरह हॉट-सी ड्रेस कैरी कर सकते है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

जब भी फोटो क्लिक करवा रहे हो तो अपने साथ कोट, जैकेट या ब्लैंकेट जरूर लें.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

इससे आप एक्ट्रेस की तरह हॉट फोटोज भी खिंचवा सकते है और ठंड भी आपको परेशान नहीं करेगी.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna

आप भी रश्मिका की तरह ब्लू कलर के क्रॉप-टॉप और स्कर्ट पहनकर बाल खुले करके छोटे इयरिंग्स पहन सकते है.

Photo Credit : Instagram@rashmika_mandanna