दिव्या के एक्टिंग करियर और लव लाइफ की शुरुआत एक साथ हुई.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
एक्ट्रेस सबसे पहले 2004 में 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में अक्षय कुमार के अपोज़िट नज़र आई.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
इसी फिल्म के दौरान दिव्या और भूषण पहली बार मिले.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
ये मुलाकात काफी प्रोफेशनल थी. लेकिन भूषण दिव्या को पहली नज़र में ही दिल दे बैठे.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
दोनों के बीच टेक्स्टिंग होनी शुरू हो गई. फिर दिव्या उनकी इश्कबाज इमेज के चलते जवाब नहीं देने लेगी.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
लेकिन फिर भूषण कुमार ने उन्हें और उनके परिवार को मना लिया.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
जिसके बाद दोनों ने वैष्णो देवी मंदिर में शादी कर ली.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
बात करें वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म सत्यमेव जयते 2 में नज़र आने वाली हैं.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
इस फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम उनके साथ लीड रोल में नज़र आएंगे.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram
फैंस को दोनों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.
Photo Credit : @divyakhoslakumar Instagram