अपने गानों से लोगों के दिलों को धड़काने वाली सपना चौधरी पर गिरफ्तारी की गाज गिर गई है.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
बुधवार को लखनऊ की एक कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
सपना पर एक शो को कैंसल करने और आने वाले दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
ये एफआईआर सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में शो ऑर्गेनाइज किया गया था जहां सपना नहीं पहुंची थीं.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
इस मामले में सपना चौधरी के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद व अन्य लोग भी शामिल हैं.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
एफआईआर होने के बाद शिकायत को खारिज करने के लिए सपना ने आवेदन दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
इस प्रोग्राम के लिए दर्शकों ने 300-300 रुपए देकर टिकट खरीदा था.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
तब सपना के शो में न पहुंचने के बाद लोगों ने पैसे वापसी करने के लिए खूब हंगामा मचाया था.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary
बहराल, सपना चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस जल्द ही उन्होंने कोर्ट के सामने पेश करेगी.
Photo Credit : Instagram@SapnaChoudhary