एक्ट्रेस ने ऑरेंज और ब्लैक कलर का प्रिटेंड लूज ट्राउजर पहना हुआ है.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
उसी प्रिंट की मैचिंग शर्ट को कंधे पर भी डाला हुआ है. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बिकिनी में नजर आ रही है.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
अनन्या पांडे तस्वीरों में समंदर के किनारे झूले पर बैठी हुई पोज देती दिखाई दे रही है.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
दरअसल.अनन्या का ये फोटोशूट मैगजीन के कवर के लिए किया था.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
वो ऑरेंज और ब्लैक कलर के को-आर्ड सेट को पहने रेडी हुई हैं.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
वहीं इस लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए वो ब्लैक बिकनी को शो ऑफ कर रही है.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
अनन्या के मेकअप की बात करें तो उन्होंने कानों में गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए है.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
इयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे है. वहीं मेसी पोनीटेल उनकी खूबसूरती बढ़ा रही है.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
एक्ट्रेस ने इससे पहले भी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो व्हाइट मोनोकनी पहने नजर आ रही थी
Photo Credit : Instagram@ananyapanday
व्हाइट मोनोकना पहने उस पर जालीदार ड्रेस ड़ाले इस फोटो में अनन्या की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
Photo Credit : Instagram@ananyapanday