तारा ने यहां ब्रालेट और शिमरी स्कर्ट के साथ लेयरिंग की हुई है. जिसमें वो बेहतरीन लग रही हैं.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने ज़ेब्रा प्रिंट ड्रेस स्टाइल की है. जिसमें उनका लुक स्टनिंग लग रहा है.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

तारा ने यहां व्हाइट स्कर्ट और ब्रालेट के साथ श्रग लेयर की हुई है. उनका लुक देखने लायक है.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में ब्लैक हाई-थाई स्लिट गाउन स्टाइल किया है. इसके साथ उन्होंने बन बनाया है.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

तारा ने यहां ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी है. इसके साथ उन्होंने ईजी-ब्रीजी लुक स्टाइल किया है.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

तारा ने जैकेट और ट्रांस्पेरेंट लेगिंग कैरी किया है. यहां वो चेयर पर बैठकर पोज़ दे रही हैं

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

पार्टी में अगर आप कैजुअल दिखना चाहते हैं तो आप तारा का ये लुक ट्राई कर सकते हैं.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

एक्ट्रेस इस तस्वीर में बेहद हॉट लुक में नज़र आ रही हैं. उनका अंदाज़ घायल कर देने वाला है.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

यहां भी तारा ने कैजुअल लुक लिया है. जो उन पर काफी कूल लग रहा है.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram

पार्टी के लिए तारा की ये ड्रेसेस बिल्कुल परफेक्ट हैं. जिन्हें आप ट्राई कर सबसे अलग दिख सकती हैं.

Photo Credit : @tarasutaria Instagram