अदा ने यहां फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में गजब का लुक दिया है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

एक्ट्रेस ने यहां व्हाइट कलर के गाउन में बिल्कुल परी की तरह लुक दिया है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

अदा ने ब्रालेट के साथ कोट-पैंट कैरी किया है. वहीं, शॉर्ट हेयर्स में उनका लुक गजब का लग रहा है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

इस तस्वीर में अदा ने फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस स्टाइल की है. जिसमें वो अमेजिंग पोज देती दिख रही हैं.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

यहां अदा का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. बालों का पर्पल कलर लुक को और शानदार बना रहा है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

अदा ने यहां डेनिम लुक लिया हुआ है. जिसके साथ उन्होंने नेक्लेस स्टाइल कर रखा है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

यहां अदा बिल्कुल रेट्रो लुक में दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने ग्लव्स कैरी किए हैं.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

इस तस्वीर में अदा ने व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर हाई-थाई ड्रेस कैरी की है, जो लोगों को घायल कर रहा है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

अदा यहां वी नेक मिडी ड्रेस कैरी किए नज़र आ रही हैं. वहीं, बन के साथ उनका लुक अमेजिंग लग रहा है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram

अदा वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक में भी गजब का अंदाज दिखाती हैं. जिसे देखकर कोई भी फ्लैट हो सकता है.

Photo Credit : @adah_ki_adah Instagram