'बालिका वधु' फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा मां बनने वाली हैं.

Photo Credit : @nehamarda

एक्ट्रेस ने अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ एक तस्वीर शेयर करके अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की.

Photo Credit : @nehamarda

तस्वीर में उन्हें लाल रंग की ड्रेस पहने और अपना बेबी बंप दिखाते हुए देखा जा सकता है.

Photo Credit : @nehamarda

साथ ही उनके पति ने सफेद शर्ट के साथ काले रंग का सूट पहना हुए है.

Photo Credit : @nehamarda

नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और दोस्तों के साथ इस खुशी शेयर किया.

Photo Credit : @nehamarda

नेहा मर्दा के कई फैंस और दोस्तों ने उनके पोस्ट पर कमेंट भी किया और उन्हें बधाई दी.

Photo Credit : @nehamarda

नेहा मर्दा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान से शादी की थी.

Photo Credit : @nehamarda

नेहा मर्दा को 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी', 'डोली अरमानों की', आदि में काम के लिए जाना-जाता है.

Photo Credit : @nehamarda