सर्दियों में चेहरे को धोने के बाद होठों को मुलायम तौलिये से हल्के से पोंछे.
Photo Credit : फाइल फोटो
हर रात रोज एक घंटा तक होठों पर मलाई लगाकर रखें.
Photo Credit : फाइल फोटो
होठों पर बाम और चिकनी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.
Photo Credit : फाइल फोटो
होंठों को जोर से रगड़ने और पपड़ी की तरह जमी स्किन को हाथ से हटाने से बचें.
Photo Credit : फाइल फोटो
फटे होंठों पर जीभ न लगाएं, इससे रुखापन बढ़ेगा.
Photo Credit : फाइल फोटो
रात में होंठों पर बादाम का तेल या क्रीम लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें.
Photo Credit : फाइल फोटो
सर्दी में होंठ पर साबुन या पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
रात में सोने से पहले होंठों पर लिप बाम लगाएं.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
रूखे और फटे होठों पर शहद और चीनी से बना स्क्रब लगाएं.
Photo Credit : फाइल फोटो
गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों होंठों के लिए लाभकारी होते हैं.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
ग्रीन टी ऑयल होंठों को चमकदार बनाता है.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
गुलाब जल होंठों को हल्का गुलाबी रंगत देता है.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
होठों को मुलायम और गुलाबी रखने के लिए हर रोज पेट्रोलियम जेली लगाएं.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
अगर आपके होंठ रूखे हैं तो मेट लिपस्टिक लगाने की जगह क्रीम से भरपूर लिपस्टिक लगाएं.
Photo Credit : सांकेतिक चित्र
लगातार पानी पीते रहना चाहिए ताकि होंठों पर कोमलता बरकरार रहे.
Photo Credit : फोटो-गूगल