इसमें सबसे पहले आंवले और एवॉकाडो का फेस पैक आता है.
Photo Credit : unsplash
इसके लिए बस आपको दो टीस्पून एवॉकाडो पेस्ट और दो ही टीस्पून आंवले का रस चाहिए.
Photo Credit : unsplash
स्किन ग्लो के लिए आंवला और टमाटर का फेस पैक भी बनाया जा सकता है.
Photo Credit : unsplash
इसे बनाने के लिए बस एक टीस्पून आंवला पाउडर और एक टमाटर का गूदा लें लें.
Photo Credit : unsplash
इसे बनाने के लिए बस एक टीस्पून आंवला पाउडर और एक टमाटर का गूदा लें लें.
Photo Credit : unsplash
उसके बाद टमाटर के गूदे को अच्छी तरह मैश करके उसका पेस्ट बना लें और उसमें आंवला पाउडर मिला लें.
Photo Credit : unsplash
उस पेस्ट को फेस पर अच्छी तरह लगा लें लगभग 15 मिनट बाद फेस को साफ पानी से धो लें.
Photo Credit : unsplash
रोजाना इस फेस पैक को लगाने से सन बर्न के निशान दूर हो जाते हैं. स्किन ग्लो करने लगती है.
Photo Credit : unsplash
इसी में लास्ट नंबर पर आंवले में दही और शहद का फेस पैक आता है.
Photo Credit : unsplash
इन फेस पैक को सर्दियों में लगाने से स्किन ग्लो करने लगेगी.
Photo Credit : unsplash