मेयोनीज नमी से भरपूर होती है. ये स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है.
Photo Credit : News Nation
स्प्लिट एंड की प्रॉब्लम दूर करने के लिए मेयोनीज का मास्क बेस्ट रहता है.
Photo Credit : News Nation
ये बालों को नरिशमेंट यानी कि न्यूट्रिशन देने के साथ ही उन्हें थिकनेस भी देता है.
Photo Credit : News Nation
मेयोनीज मे अमीनो एसिड और फैटी एसिड की अच्छी खासी क्वांटिटी होती है.
Photo Credit : News Nation
ये बालों को हेल्दी करके तेजी से उनकी ग्रोथ करने में मदद करती है.
Photo Credit : News Nation
यह स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करती है. इससे डैंड्रफ की परेशानी भी दूर हो जाती है.
Photo Credit : News Nation
मेयोनीज में अंडा, सिरका, तेल वगैराह होता है. ये सभी चीजें बालों को हाइड्रेट करने में मदद करती हैं.
Photo Credit : News Nation
अब जरा इसका मास्क बनाने का तरीका भी देख लें.
Photo Credit : News Nation
हेयर मास्क को सिर पर अप्लाई करने से पहले बालों और सिर को अच्छे से गीला करें.
Photo Credit : News Nation
इसे बालों में कंडीशनर की तरह लगाएं और मसाज दें. इसके बाद बालों में कॉम्ब यूज करें.
Photo Credit : News Nation
मेयोनीज को बालों में कुछ देर मतलब 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद अच्छे से शैंपू कर ल.
Photo Credit : News Nation
इस तरीके को हफ्ते में कम से कम दो बार ट्राई करें. कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा.
Photo Credit : News Nation