स्किन में अक्सर पिम्पल्स होने के बाद दाग हो जाते हैं. इन दागो का सफाया करना बहुत मुश्किल होता है.
Photo Credit : Unsplash
इन दागों को हटाने के लिए आप हर्बल तरीका अपना सकते हैं.
Photo Credit : i stock
रात में सोने से पहले मुंहासों पर हल्का गुनगुना नारियल का तेल लगा लें और सुबह साफ पानी से धुल लें.
Photo Credit : Unsplash
नारियल के तेल में विटामिन-ई की अच्छी मात्रा होती है जो मौज़ूद दाग-धब्बों को भी ख़त्म करती है.
Photo Credit : Unsplash
एक चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच शहद और थोड़ा पानी मिलाकर रुई की मदद से दाग पर लगाएं.
Photo Credit : Unsplash
फिर इसे 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर मुंह धोलें. दाग हलके हो जाएंगे.
Photo Credit : Unsplash
विटामिन-ई को तोड़कर इनके भीतर के तेल से मुंहासे के दाग-धब्बों पर हल्के हाथों से मसाज करें.
Photo Credit : Unsplash
प्याज के रस को हल्का गुनगुना करके चेहरे पर मुंहासे वाली जगहों पर लगाएं और सूख जाने पर धुल लें.
Photo Credit : Unsplash
एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच शहद और थोड़ा नीबू का रस मिलाकर चेहरे के मुंहासों पर लगाएं
Photo Credit : Unsplash
नीम की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं
Photo Credit : Unsplash
बेसन में दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें, फिर हलके गुनगुने पानी से धो लें.
Photo Credit : Unsplash
यह नुस्ख़ा चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करेगा.
Photo Credit : Unsplash