हरनाज ने न्यूयॉर्क से अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
हरनाज इस लुक में फ्लोरल जैकेट में दिख रही हैं.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
हरनाज ने इस जैकेट के अंदर शर्ट या टॉप नहीं पहना जिससे ये लुक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट क्रिएट कर रहा है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
इस जैकेट के साथ उन्होंने लेदर पैंट और बूट्स चूज किए है. उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
हरनाज का ये लुक उनके ब्लैक गॉगल्स और स्लिंग बैग के साथ कंप्लीट हो रहा है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
मानना पड़ेगा हरनाज की ये तस्वीरें देखकर किसी को भी भरपूर सर्दी में गर्मी का एहसास हो सकता है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
हरनाज ने कुछ टाइम पहले भी न्यू यीअर के दौरान शॉर्ट स्कर्ट में अपनी तस्वीरें शेयर की थी.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके फैशन के सभी दीवाने है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का खूबसूरती के मामले में किसी से मुकाबला करना बेहद ही मुश्किल है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03
हरनाज ने तस्वीरें के साथ एक रील भी शेयर की है जिसमें उन्होंने वाइट फर कोट पहना हुआ है.
Photo Credit : Instagram@harnaazsandhu_03